अलवर.अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सोमवार शाम एमआरएस की बैठक हुई. अतिरिक्त द्वितीय जिला कलेक्टर भगवत सिंह देवल की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया. इस बैटक में हॉस्पिटल को ले कर कई बड़े फैसले लिए गए.
पीएमओ सुनील चौहान ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बताया कि हॉस्पिटल में काफी दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की व्यवस्था के लिए रोजाना टैंकर के माध्यम से पानी बाहर से मंगवा कर पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है, इसलिए जल्द ही हॉस्पिटल में पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से सही किया जाए जिससे पानी बाहर से ना मंगवाना पड़े. वहीं हॉस्पिटल के अंदर बनी सड़कों को दुरुस्त कराए जाने की और हॉस्पिटल के बाहर लगे अतिक्रमण को नगर परिषद द्वारा हटवाया जावे की बात भी की गई.