बानसूर (अलवर). सेवा ही संगठन के तहत जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से बानसूर सीएचसी के चिकित्सकों को चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं. बीजेपी प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह यादव ने सांसद की ओर से भेजे गए चिकित्सा उपकरणों को बानसूर सीएचसी को सुपुर्द किया है.
बानसूर सीएचसी में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से झूझना न पड़े, इसके लिए जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निजी सचिव दलपत सिंह ने बानसूर सीएचसी के हालातों और मरीजों की जानकारी ली. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने कहा कि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने कोटे से बानसूर विधानसभा की जनता को किसी भी प्रकार की कोरोना काल में परेशानी का सामना न करना पडे, इसके लिए कोविड उपकरण भेजे हैं. सांसद के परिवार में दुखद घटना होने पर उन्होंने भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव को भेजा है.