अलवर. प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा टिकट वितरण पर बोलते हुए मौजूदा सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह का नाम फाइल हो गया है. ऐसे में हम जैसे नेताओं को कभी-कभी इच्छाओं पर काबू रखना पड़ता है.
अलवर, जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस ने किसी यादव को टिकट नहीं दिया तो हो सकता है नुकसान : करण सिंह यादव - Alwar
प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा टिकट वितरण पर बोलते हुए मौजूदा सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह का नाम फाइल हो गया है. ऐसे में हम जैसे नेताओं को कभी-कभी इच्छाओं पर काबू रखना पड़ता है.
करण सिंह यादव, सांसद, कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस सांसद करण सिंह यादव ने पार्टी को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी अलवर या जयपुर ग्रामीण दोनों में से किसी एक पर यादव को टिकट नहीं दिया तो चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
राजस्थान में भले ही कांग्रेस ने अभी तक टिकटों की घोषणा नहीं की हो लेकिन, एक टिकट ऐसा है जो राजस्थान में सबसे पहले तय हुआ था और वह टिकट है पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का. हालांकि, अलवर सीट से उपचुनाव में करण सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी.
हालांकि, करण सिंह विधानसभा चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. ऐसे में यह बात स्पष्ट है कि करण सिंह यादव को टिकट नहीं मिलने जा रहा है और इस बात को करण सिंह खुद भी स्वीकार कर रहे हैं.
यादव का कहना है कि भंवर जितेंद्र सिंह का चुनाव लड़ना पहले से ही तय था और कभी कभी नेताओं को राजनीति में इच्छाओं पर काबू रखना जरूरी होता है. हालांकि, इसके साथ ही दबी जुबान में करण सिंह यादव ने यह भी कह दिया कि नेता कोई भी हो चुनाव हमेशा लड़ना चाहता है.
इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को इस बात के लिए भी जता दिया कि अलवर या जयपुर ग्रामीण में से 1 सीट पर यादव समाज को प्रतिनिधित्व देना चाहिए. इस बात को लेकर समाज में आक्रोश भी है और अगर पार्टी ऐसा नहीं करती है तो यह आक्रोश और बढ़ सकता है.