राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद बालकनाथ ने किया रामगढ़ का दौरा, इन आवश्यकताओं को पूरा करने का किया वादा - Ramgarh News

अलवर सांसद महंत बालकनाथ शनिवार को रामगढ़ का दौरा किए. इस दौरान सांसद ने रामगढ़, नौगांवा और बड़ौदा मेव सीएससी का निरीक्षण किया. साथ ही एमआईए स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएससीओ में डॉक्टरों से मिलकर वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया.

अलवर सांसद बालकनाथ  सांसद का दौरा  सांसद बालकनाथ  बड़ौदा सीएचसी का दौरा  MP Balaknath  Baroda CHC Visit  MP Balaknath  Member of Parliament  रामगढ़ न्यूज  अलवर न्यूज  Ramgarh News  Alwar news
बालकनाथ ने किया रामगढ़ का दौरा

By

Published : May 15, 2021, 5:25 PM IST

रामगढ़ (अलवर.सांसद बालकनाथ ने नौगांवा, रामगढ़, बड़ौदा CHC और ईएसआई हास्पिटल MIA का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रामगढ़ सीएससी पर दोपहर 12 बजे के लगभग अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पहुंचे. रामगढ़ सीएचसी के बरामद में बैठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर निशांत शर्मा से सीएचसी पर मिलने वाली सुविधाएं, कोविड सेंटर पर आक्सीजन सिलेंडरों की संख्या, डाक्टरों की संख्या और रामगढ़ सीएचसी पर होने वाले प्रसव संबंधी जानकारी ली और सीजेरियन प्रसव के बारे में भी जानकारी ली.

बालकनाथ ने किया रामगढ़ का दौरा

डाक्टर निशांत शर्मा ने बताया, कोविड सेंटर पर 30 बेड, 8 आक्सीजन सिलेंडरों की और 6 आक्सीजन बेड की व्यवस्था है. इसके बाद चिकित्सा अधिकारी निशांत शर्मा से सीएचसी पर मौजूद डाक्टरों की आवश्यकता अनुसार अतिआवश्यक उपकरणों की सूची तैयार करवाई. सूची में डाक्टर निशांत शर्मा ने 1 आक्सीजन कंस्ट्रेटर , 20आक्सीमीटर, 5 रेग्यूलेटर फिर आक्सीजन, 50 आक्सीजन मास्क, 3 प्लाई मास्क 500, एन 95 मास्क 100, पीपीई किट 100, सेनेटाइजर 500 एमएल और 200 एमएल की बोतलें, लेबर टेबल, ईसीजी मशीन, डिजिटल बीपी 5 सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की सूची बनाकर दी गई.

यह भी पढ़ें:अलवर में होने वाली 1200 शादियों पर रहेगी प्रशासन की नजर...11 से अधिक लोगों के मिलने पर लगेगा जुर्माना

मीडिया से बात करते हुए सांसद बालकनाथ ने बताया, रामगढ़ सीएचसी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. आज से 15 दिन पहले रामगढ़ सीएचसी के लिए 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दिए हैं. उनके लिए CMHO से बात कर शीघ्र ही रामगढ़ सीएचसी भिजवाने को कहा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी के सवाल पर राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताते हुए कहा, मुख्यमंत्री सोशल मीडिया और टीवी चैनल के माध्यम से केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार ने समय से पूर्व ही राज्य सरकार को दूसरी लहर के बारे में चेता दिया था.

यह भी पढ़ें:पुलिस ने गो तस्करी करते एक तस्कर को किया गिरफ्तार, 36 गौवंश कराए मुक्त

इसके अलावा अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेश चेतीवाल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सकों और अन्य स्टाफ, केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की. डॉ. महेश चेतिवाल ने बताया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन लगभग पिछले डेढ़ साल से बन रहा है. लेकिन अभी तक बनकर पूरा नहीं हुआ. ऐसे में केंद्र पर डिलिवरी कम हो रही है.

यह भी पढ़ें:जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए सामाजिक संगठन, प्रथम चरण में पहुंची अनाज की ट्रॉली

डॉ. महेश चेतीवाल ने CHC पर आवश्यक मशीन और कोविड- 19 की रोकथाम के लिए आवश्यक सामग्री की सूची सांसद को दी. सांसद ने बताया, CHC के नए भवन का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है. इसका टेंडर पाया जो चुका है, बजट भी जारी हो चुका है. इस मामले को तुरंत संज्ञान में लाया जाएगा. CHC प्रभारी ने कोविड- 19 की रोकथाम के लिए जिन सामग्री की मांग की है, उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा करेंगे और CHC की बेसिक आवश्यकता को भी जल्दी पूरा करेंगे. ताकि लोगों को अधिक लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त जारी

साथ ही कस्बेवासियों के सहयोग से CHC पर 8 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. उनकी मांग है कि जिन व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल 85 तक है. उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवा पर इलाज हो, इसके लिए भी पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए. इसके लिए विभाग के अधिकारियों से बात कर शीघ्र आदेश जारी करवाए जाएंगे. उनके साथ अलवर उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राठी और महामंत्री रवींद्र सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details