राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद बाबा बालक नाथ ने किया लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, डॉक्टर मिले नदारद - Rajasthan News

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र में अव्यवस्थाओं और डॉक्टर गायब मिलने पर सांसद खूब बिफरे. साथ ही उन्होंने अपे कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य केंद्र की सफाई करने को कहा.

Alwar Laxmangarh Community Health Center, अलवर न्यूज
सांसद बालक नाथ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

By

Published : May 22, 2021, 2:02 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्रीय सांसद बाबा बालकनाथ ने लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान आधे से अधिक स्टाफ नदारद मिले. वहीं अस्पताल की व्यवस्था भी खराब मिली. जिसके बाद सांसद ने स्टाफ और चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सांसद बालक नाथ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

क्षेत्रीय सांसद बाबा बालक नाथ ने लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में भर्ती वार्ड के गेट ही बंद थे, ना कोई मरीज भर्ती था और ना कोई नर्सिंग कर्मचारी वार्ड में उपस्थित मिला. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर वह भी नदारद मिले. साथ ही अस्पताल परिसर की बीमारी हालत देख कर के जनप्रतिनिधि दंग रह गए. गंदगी टाइलों पड़ी हुई हैं तो कहीं वास बेसिन टूटे हुए हैं तो कहीं दीवारें खराब हुई पड़ी है. कहीं गेट नहीं तो कहीं छतो से पानी टपक रहा है. इस तरह अस्पताल की बीमारी हालत देख क्षेत्रीय विधायक के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी का नहीं होना क्षेत्रीय विधायक को अखर गया. जबकि विधायक द्वारा पूर्व सूचना दे दी गई थी. जिसके बाद में विधायक के निरीक्षण के पश्चात डॉक्टर को फोन करके बुलाया गया. जिस पर डॉक्टर ओपी मीणा चिकित्सा प्रभारी आए और क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा ने उपस्थित ना होने की बात कहते हुए बात की.

यह भी पढ़ें.सरिस्का के गांवों में प्रकृति बनी ढाल, अब तक कोरोना के एक भी मामले नहीं...देसी खानपान से बढ़ा रहे इम्यूनिटी

सांसद ने अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी हॉस्पिटल परिसर की साफ सफाई करें. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सांसद से डॉक्टरों ने डिजिटल X-ray मशीन की मांग की गई. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों में जितने हॉस्पिटल नहीं खोले होंगे, उतने हमने 7 वर्षों में ही खोल दिए. हमारी सरकार हर जिले के अंदर मेडिकल कॉलेज खुलेगी और अलवर जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलना प्रस्तावित है. जिसका केंद्र सरकार से बजट भी आ चुका है पर राज सरकार ने अभी तक भूमि पूजन तक भी नहीं कराया राज्य सरकार ने समावेश नहीं बना रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details