राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर फूटा सांसद बाबा बालकनाथ का गुस्सा, डीएसपी को कहा- पुलिस की वर्दी में गुंडा...धरने पर बैठे

बहरोड पुलिस के चार लोगों को हिरासत में लेने के मामले में सांसद बाबा बालक नाथ (Baba Balaknath and behror DSP dispute) रविवार को थाने पहुंचे तो पुलिस से उनकी तीखी झड़प हो गई. उन्होंने डीएसपी को पुलिस की वर्दी में गुंडा कहा. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ डीएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

पुलिस पर फूटा सांसद बाबा बालकनाथ का गुस्सा
पुलिस पर फूटा सांसद बाबा बालकनाथ का गुस्सा

By

Published : Jan 8, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 5:15 PM IST

बहरोड (अलवर). अलवर सांसद बाबा बालक नाथ की रविवार को पुलिस से जमकर (Baba Balaknath angry on Police administration) नोकझोंक हुई. इस दौरान बाबा बालकनाथ का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डीएसपी को पुलिस की वर्दी में गुंडा तक बता दिया. पुलिस की ओर से चार लोगों को हिरासत में लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया. आरोप है कि बहरोड डीएसपी की ओर से कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव के साथ बदसलूकी की थी.

दोपहर बाद पुलिस थाने पहुंचे अलवर सांसद ने जब डीएसपी से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर सांसद और डीएसपी के बीच विवाह बढ़ गया. इस पर नाराज अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने डीएसपी को पुलिस की वर्दी में सबसे बड़ा गुंडा कह (Balaknath called DSP police wala gunda) दिया. सांसद ने कहा कि सिर्फ 9 महीने बचे हैं सरकार में. उसके बाद मैं देखता हूं आपको कौन बचाएगा. आप जो कर रहे हैं उसकी सजा आपको जरूर मिलेगी.

पुलिस पर फूटा सांसद बाबा बालकनाथ का गुस्सा

पढ़ें.MP Baba Balaknath Allegaton: इस सरकार में सारे काम अवैध हो रहे, बल्कि यह सरकार ही अवैध -बाबा बालकनाथ

इस दौरान अलवर सांसद बाबा बालक नाथ के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. बाबा बालक नाथ ने बहरोड़ विधायक पर आरोप लगाया कि उनकी गुंडागर्दी ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वह जो कर रहा है वह सरासर गलत है. आने वाली 24 तारीख को रोहतक कोर्ट में गैर जमानती वारंट पर उसको पेश होना है. मैंने जो मानहानि का केस कर रखा था उसके बाद से वह इस तरह की बचकानी हरकत कर रहा है और बहरोड डीएसपी भी इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि मैं यह कह दूं कि वह समय जल्द आने वाला है जब सब का हिसाब होगा. परमात्मा की अदालत में वो कभी नहीं बचेंगे. इस दौरान सैकड़ों समर्थक सुबह से ही बहरोड़ पुलिस थाने के सामने धरना देकर बैठे थे.

धरने पर बालकनाथ

पढ़ें.प्रदेश सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति: बाबा बालक नाथ

ये था पूरा मामला
गुरुवार को सरकारी अस्पताल में कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन पर बदमाश जसराम के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें दो महिलाएं भी घायल हो गई थीं. इसके साथ ही 4 जनवरी को बहरोड के राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जसराम गैंग के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. इस पर बहरोड डीएसपी ने रविवार सुबह एडवोकेट जितेंद्र यादव, राजाराम यादव, निशांत यादव सहित एक अन्य को हिरासत में लिया था जिसके बाद पूरे दिन यह घटनाक्रम चला.

बहरोड पुलिस के चार लोगों को हिरासत में लेने का मामला: बहरोड डीएसपी से नोंकझोक होने के बाद अलवर सांसद बाबा बालकनाथ सैंकड़ों समर्थकों के साथ डीएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार, एएसपी जगराम मीणा नीमराणा सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद हैं.

Last Updated : Jan 8, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details