राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बाजारों में बढ़ने लगी लोगों की आवाजाही, खुलने लगी दुकानें - lockdown in alwar

बीते 14 दिनों में अलवर में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से लोगों को छूट दी गई है. जिसके चलते जिले के बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. जिले की दुकानें भी अब खुलने लगी हैं.

बाजारों में बढ़ी लोगों की आवाजाही,  अलवर न्यूज़,  अलवर मार्किट,  अलवर में खुली दुकानें , लॉकडाउन अपडेट,  मॉडिफाइड लॉकडाउन अलवर,  alwar news,  lockdown in alwar,  modified lockdown in alwar
बाजारों में बढ़ी लोगों की आवाजाही

By

Published : Apr 28, 2020, 10:30 AM IST

अलवर. अलवर में जैसे जैसे लॉकडाउन खुलने की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे वैसे अलवर के बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. शाम के समय बाजारों में लोगों की खासी भीड़ नजर आती है. तो वहीं प्रशासन की तरफ से भी लोगों को थोड़ी राहत दी गई है.

बाजारों में बढ़ी लोगों की आवाजाही

बता दें कि जिले में कोरोना के अब तक आठ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. वहीं 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि दो का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. अलवर हॉट स्पॉट एरियाओं के बीच में फंसकर रह गया है. अलवर के एक तरफ जयपुर और दिल्ली हैं तो वहीं दूसरी तरफ भरतपुर और झुंझुनू है. जहां लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से पूरी सख्ती बरती जा रही है. जगह-जगह प्रशासन की तरफ से लोगों के रेंडमली सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक हजारों लोगों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. जिनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ये पढ़ें-अलवरः मम्मी-पापा के इंतजार में 6 साल का मासूम...कोरोना से जंग लड़ रहा दंपति डॉक्टर

वहीं बीते 14 दिनों में अलवर में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में अलवर ग्रीन जोन में शामिल हो चुका है. तो वहीं प्रशासन की तरफ से लोगों को छूट दी गई है. इसका असर भी अलवर के बाजारों में नजर आने लगा है. अलवर के बाजार दिन भर फुल रहते हैं. राशन की दुकानों के अलावा अब इलेक्ट्रिक की दुकान, किताबों की दुकान, रिपेयरिंग की दुकान, कंप्यूटर की दुकान सहित सभी दुकान में शोरूम खुलने लगे हैं. इसलिए लगातार बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से भी बाजार में लोगों को आने जाने की छूट दी जा रही है. हालांकि लगातार सभी चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात है और आने जाने वाले सभी व्यक्ति की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details