अलवर. अलवर में जैसे जैसे लॉकडाउन खुलने की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे वैसे अलवर के बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. शाम के समय बाजारों में लोगों की खासी भीड़ नजर आती है. तो वहीं प्रशासन की तरफ से भी लोगों को थोड़ी राहत दी गई है.
बता दें कि जिले में कोरोना के अब तक आठ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. वहीं 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि दो का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. अलवर हॉट स्पॉट एरियाओं के बीच में फंसकर रह गया है. अलवर के एक तरफ जयपुर और दिल्ली हैं तो वहीं दूसरी तरफ भरतपुर और झुंझुनू है. जहां लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से पूरी सख्ती बरती जा रही है. जगह-जगह प्रशासन की तरफ से लोगों के रेंडमली सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक हजारों लोगों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. जिनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.