राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया, लेकिन महिला की मौत - मांढण थाना क्षेत्र बहरोड़ अलवर

मांढण थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर में शुक्रवार दोपहर को एक विवाहिता ने अपने दो मासूस बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, इस हादसे में दोनों बच्चे बच गए. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और गांववासी मदद के लिए कुएं की तरफ दौड़ पड़े.

Mother suicide with two children, Alwar news
दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां...

By

Published : Mar 27, 2021, 12:01 PM IST

बहरोड़ (अलवर).मांढण थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर में शुक्रवार दोपहर को एक विवाहिता ने अपने दो मासूस बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, इस हादसे में दोनों बच्चे बच गए. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और गांववासी मदद के लिए कुएं की तरफ दौड़ पड़े.

दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां...

ग्रामवासियों की तत्परता से दोनों बच्चों की जान बच गई, लेकिन विवाहिता की इस घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मंगलपुर गांव निवासी सुनील यादव की पत्नी अमिता देवी अपनी 8 वर्ष पुत्री सोना और 5 साल के बेटे यश के साथ कुएं में कूद गई, जिससे अमिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दोनों बच्चों की जान बच गई. हालांकि, किन कारणों से महिला ने ऐसा घातक कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें:उदयपुर संभाग का टॉप मोस्ट वांछित अपराधी राजू वांटेड गिरफ्तार, हथियार तस्करी जैसे कई संगीन केस

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांढण थाना पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर महिला का शव कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला. शव को नीमराणा मोर्चरी घर में लाया गया. महिला के पीहर पक्ष की ओर अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में अपने दो बच्चों के साथ महिला कुएं में कूद गई थी. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details