राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट - Alwar crime news today

जिले के बानसूर में गुरुवार रात को एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को लाठी-डंडों व लात घूसों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है.

Mother killed by her son in Bansur jaipur
कलयुगी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 4, 2023, 9:30 AM IST

अलवर.जिले के बानसूर में गुरुवार रात को एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को लाठी-डंडों व लात घूसों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. यह मामला बानसूर के गांव जाटान बासना गांव का है. बेटा अपनी मां को पीट रहा था. मां के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए. उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय सरपंच को दी गई.

सरपंच सत्यपाल चौधरी ने बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ को इसकी सुचना दी. थाना प्रभारी हेमराज सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी इकट्ठा की. पुलिस ने मृतक महिला के कलयुगी बेटा को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. थाने के एएसआई नीरज कुमार ने बताया कि मृतक महिला चमेली देवी का बेटा रोहित उर्फ पप्पू जाट नशे का आदी है. शराब के नशे में धुत पप्पु जाट ने अपनी मां को पीट पीट कर मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी बेटा रोहित उर्फ पप्पू जाट के ऊपर पहले भी चोरी के मामले थाने में दर्ज है. आरोपी बेटा कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था.

सरपंच सत्यपाल चौधरी ने बताया कि आरोपी अविवाहित है. जिसको लेकर भी आए दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है. आरोपी के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. आरोपी दो भाई है भाई अपनी पत्नी को लेकर बाहर चला गया है. घर पर मां अकेली थी उसके साथ मारपीट की. उसी मारपीट के दौरान उसकी मां की मौत हो गई. महिला के शव को रात में ही पुलिस ने उप जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया. आज शुक्ववार सुबह महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की और तफ्तीश कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन बातों पर आरोपी ने ऐसा कदम उठाया.

पढ़ेंRajsamand Murder Case: शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो मां को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details