राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे की मौत को नहीं सह सकी मां...जहर खाने से मौत - महिला ने खाया जहर

अलवर में शनिवार देर रात एक महिला ने जहर खा लिया. इस घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को शहर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज, etv bharat hindi new
महिला ने खाया जहर...

By

Published : Jul 12, 2020, 5:37 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम शक्ति नगर विजय मंदिर रोड पर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों को सूचना मिलते ही अचेत अवस्था में महिला को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

महिला ने खाया जहर...

बता दें कि महिला के शव को शनिवार देर रात जिले के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और रविवार दोपहर परिजनों के आने के बाद थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. हालांकि पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

पढ़ेंःअलवर : विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

शिवाजी पार्क थाना के पुलिस हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय मृतका आभा शर्मा शक्तिनगर रहने वाली थी. जिसने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसे परिजनों ने अचेत अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के एक बच्चा था. उसकी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. जिससे मृतका आभा शर्मा अवसाद में रहती थी. जिसके चलते उसने शनिवार रात को महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया जिससे उसकी मौत हो गई.

विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध अवस्था में मौत...

अलवर के शिवाजी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई. इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details