रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ उपखंड के करिरीया गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. मतदाताओं ने करीरिया स्कूल के बाहर एकत्रित होकर रामगढ़ विधायक सफिया खान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुबेर खान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
जिले में बुधवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है. जिले के रामगढ़ में दोपहर 12 बजे तक 37 फीसदी मतदान हो चुका है. लेकिन करिरीया गांव के 700 से अधिक मतदाताओं ने राजनीतिक तौर पर किए गए पंचायत पुर्नगठन के विरोध में बुधवार को मतदान का बहिष्कार किया है.
मतदाताओं का कहना है कि उनका गांव पहले ऊंटवाल ग्राम पंचायत में आता था. लेकिन पुनर्गठन में उनके गांव को 7 किलोमीटर दूर बेराबास ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है. इसकी पूर्व में प्रशासन को कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.