राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में इस बार 26 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, निर्णायक भूमिका में होंगे युवा - Youth makes political decision in Alwar

अलवर में अबकी महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं की संख्या (More than 26 lakh voters in Alwar) अधिक है तो वहीं, युवा निर्णायक की भूमिका में रहेंगे. जिले में कुल 26 लाख से अधिक मतदाता हैं. साथ ही दो माह में जिले का लिंगानुपात भी बढ़ा है...

More than 26 lakh voters in Alwar
More than 26 lakh voters in Alwar

By

Published : Jan 7, 2023, 4:07 PM IST

अलवर. जिले में आने वाले चुनाव में 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का (Young voters decisive in Alwar) इस्तेमाल करेंगे. जिनमें आधे से ज्यादा युवा हैं तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों संख्या अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 26 लाख 88 हजार 366 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 24 हजार 348 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 64 हजार 18 है. बीते साल 9 नवंबर को (more male voters in alwar) मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन हुआ था. उस दौरान अलवर जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 87 हजार 272 थी. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 27 हजार 969 थी. करीब दो महीने बाद 5 जनवरी को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन में पुरुष मतदाता की संख्या 14 लाख 24 हजार 348 पहुंच गई है. जबकि महिला मतदाता 12 लाख 64 हजार 18 हैं.

इधर, इस दो माह में जिले का लिंगानुपात भी (sex ratio increased in alwar) बढ़ा है. मतदाता सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के दौरान गत 9 नवंबर को जिले में लिंगानुपात 885 था, जो गुरुवार को अंतिम प्रकाशन में बढ़कर (Youth makes political decision in Alwar) 887 तक पहुंच गया. इसमें किशनगढ़बास, बहरोड़, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर के लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन बानसूर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात दो महीने में कम हुआ है. शेष विधानसभा क्षेत्रों में लिंगानुपात में कोई अंतर नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें - 70 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब, ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले में बढ़ी युवा वोटरों की संख्या: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या जिले में सबसे अधिक है. यहां 2 लाख 63 हजार 700 मतदाता हैं. जबकि दूसरे स्थान पर राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र है, जहां मतदाताओं की संख्या 2 लाख 57 हजार 883 है. जिले में सबसे कम मतदाता थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 15 हजार 858 है. यहां नए मतदाताओं की संख्या 4.04 प्रतिशत है. इसके अलावा जिले में 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं का प्रतिशत मात्र एक प्रतिशत है. इस आयु वर्ग में जिले में मात्र 65 हजार 516 मतदाता है. जबकि सबसे अधिक मतदाता 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 19.39 प्रतिशत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details