अलवर. जिले में आने वाले चुनाव में 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का (Young voters decisive in Alwar) इस्तेमाल करेंगे. जिनमें आधे से ज्यादा युवा हैं तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों संख्या अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 26 लाख 88 हजार 366 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 24 हजार 348 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 64 हजार 18 है. बीते साल 9 नवंबर को (more male voters in alwar) मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन हुआ था. उस दौरान अलवर जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 87 हजार 272 थी. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 27 हजार 969 थी. करीब दो महीने बाद 5 जनवरी को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन में पुरुष मतदाता की संख्या 14 लाख 24 हजार 348 पहुंच गई है. जबकि महिला मतदाता 12 लाख 64 हजार 18 हैं.
इधर, इस दो माह में जिले का लिंगानुपात भी (sex ratio increased in alwar) बढ़ा है. मतदाता सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के दौरान गत 9 नवंबर को जिले में लिंगानुपात 885 था, जो गुरुवार को अंतिम प्रकाशन में बढ़कर (Youth makes political decision in Alwar) 887 तक पहुंच गया. इसमें किशनगढ़बास, बहरोड़, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर के लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन बानसूर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात दो महीने में कम हुआ है. शेष विधानसभा क्षेत्रों में लिंगानुपात में कोई अंतर नहीं आया है.