अलवर.जिले में 13 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है. बेरोजगारी भत्ता देने में अलवर सबसे आगे है. अलवर में हर बार तय समय के हिसाब से युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है. तो वहीं युवाओं की संख्या में भी अलवर सबसे आगे है.
युवाओं को मिला बेरोजगारी भत्ता अलवर जिले में लगातार बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश सरकार की ओर से बेरोजगारों को नई दर से बेरोजगारी भत्ते देने की घोषणा की गई थी. नई दरों के हिसाब से युवतियों को 3500 रुपए और युवाओं को 3 हजार रुपए भत्ता दिया जाता है. बता दें कि जिले में 13 हजार 892 युवाओं को फरवरी महीने का 4 करोड़ 46 लाख बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.
पढ़ें-Report: बालश्रम की बेड़ियों में बचपन, जब मुक्त हुआ तो खुला आसमान देख उड़ने को हुआ आतुर
रोजगार विभाग की तरफ से युवाओं को पत्र जारी कर दिया गया है. ट्रेजरी की तरफ से पैसे युवाओं के खाते में जमा कराए जाएंगे. युवाओं में 10 हजार 16 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के शामिल हैं. तो वहीं 1825 अनुसूचित जनजाति वर्ग के और 2051 अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी शामिल हैं.
जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने बताया, कि विभाग की तरफ से सभी आवेदनकर्ताओं को बेरोजगारी भत्ता दे दिया गया है. एक हजार आवेदन ऐसे हैं, जिन पर अभी विभाग की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही उनको भी बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई योजना मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत युवाओं को बेरोजगारी भत्ते दिए जा रहे हैं. बेरोजगारी भत्ता देने में अलवर प्रदेश में सबसे आगे है.