राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कोरोना के 1 हजार से अधिक केस दर्ज, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा - Death toll rising due to COVID-19 in Alwar

अलवर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं. वहीं श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार अधिक हो रहा है लेकिन चिकित्सा विभाग उस हिसाब से कम आंकड़े बता रहा है.

Alwar news, अलवर में कोरोना
अलवर में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

By

Published : May 2, 2021, 9:35 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. अलवर संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज नई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं प्रतिदिन 20 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अपने आंकड़ों में मरने वालों की संख्या कम बता रहा है लेकिन श्मशान घाट और मोक्ष धाम में हो रहे अंतिम संस्कारों की संख्या ने सभी को परेशान कर दिया है.

अलवर में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

जिले में शनिवार को 1060 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. लगातार सातवां दिन 24 घंटे में एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित आए हैं. इसके साथ ही पहली बार अलवर में 960 कोरोना के मरीज ठीक हुए और उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. हालांकि, लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से अलवर में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 935 हो चुके हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को नौ लोगों की मौत हुई है लेकिन, असल में मौत का आंकड़ा कहीं ज्यादा है.

यह भी पढ़ें.वीडियो वायरल: ऑक्सीजन के अभाव में SMS अस्पताल के बाहर महिला की मौत, भाई ने रो-रोकर सुनाई दास्तां

अस्पताल में बेड फुल

अलवर के सामान्य हॉस्पिटल, लोड्स हॉस्पिटल, ईएसआईसी हॉस्पिटल और निजी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड भी फुल हो गए हैं. अब ऑक्सीजन बेड पर 625 मरीज हैं. जबकि आसीयू में 127 कोरोना मरीज भर्ती हैं. वहीं वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या 61 है. इलाज के लिए जिले में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. एक मई को अलवर शहर में 300, तिजारा में 94, शाहजहांपुर में 80, राजगढ़ में 74, मालाखेड़ा में 61, किशनगढ़बास में 65, रामगढ़ में 57, थानागाजी में 39, लक्ष्मणगढ़ में 46, मुण्डावर में 40, रैणी में 51, खैरली में 23, भिवाड़ी में 26, बहरोड़ में 44, बानसूर में 53 व कोटकासिम में 7 मरीज पॉजिटिव आए. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: एंबुलेंस नहीं मिली, ठेले पर महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, मौत

सात दिन में आए कोरोना मरीज

1 मई 1060
30 अप्रैल 1011
29 अप्रैल 1101
28 अप्रैल 1123
27 अप्रैल 1358
26 अप्रैल 1621
25 अप्रैल 1324

ABOUT THE AUTHOR

...view details