अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. अलवर संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज नई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं प्रतिदिन 20 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अपने आंकड़ों में मरने वालों की संख्या कम बता रहा है लेकिन श्मशान घाट और मोक्ष धाम में हो रहे अंतिम संस्कारों की संख्या ने सभी को परेशान कर दिया है.
जिले में शनिवार को 1060 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. लगातार सातवां दिन 24 घंटे में एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित आए हैं. इसके साथ ही पहली बार अलवर में 960 कोरोना के मरीज ठीक हुए और उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. हालांकि, लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से अलवर में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 935 हो चुके हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को नौ लोगों की मौत हुई है लेकिन, असल में मौत का आंकड़ा कहीं ज्यादा है.
यह भी पढ़ें.वीडियो वायरल: ऑक्सीजन के अभाव में SMS अस्पताल के बाहर महिला की मौत, भाई ने रो-रोकर सुनाई दास्तां
अस्पताल में बेड फुल