सरकार भले ही कर ले दावे, लेकिन अलवर में अब भी मिल रहे हैं संक्रमित मरीज, 8-10 प्रतिशत पॉजिटिव रेट - rajasthan latest hindi news
लॉकडाउन लगने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन अलवर में अब भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में पॉजिटिव दर 8 से 10 प्रतिशत के बीच है. सरकार पॉजिटिव रेट के अनुसार अनलॉक में छूट देगी.
अलवर में अब भी मिल रहे हैं संक्रमित मरीज
By
Published : May 31, 2021, 12:43 PM IST
अलवर. प्रदेश में लगातार कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में तेजी से कमी हो रही है. ऐसे में सरकार कोरोना का प्रभाव कम होने का दावा कर रही है, लेकिन अलवर में अब भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. साथ ही जिले में तीन हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. ऐसे में सावधानी अब भी आवश्यक है. थोड़ी सी लापरवाही परेशानी बढ़ा सकती है.
अलवर में अब भी मिल रहे हैं संक्रमित मरीज
अलवर जिले में दो दिन के बाद कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. रविवार की रिपोर्ट में जिले में 203 नए पॉजिटिव आए, जबकि 642 मरीज रिकवर हुए हैं. ऑक्सीजन सपोर्ट वाले व वेंटिलेटर वाले मरीजों की संख्या कम हुई है. पिछले दो दिन तक जिले में 178 नए संक्रमित आए थे. दो दिन बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई.
प्रदेश की तुलना में अलवर जिले में कोरोना संक्रमण की दर अधिक हैं. प्रदेश के 21 जिलों में 5 प्रतिशत से भी कम पॉजिटिव दर है, जबकि अलवर में पॉजिटिव दर 8 से 10 प्रतिशत के बीच में है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार जहां पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से कम है. वहां कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हैं, लेकिन, इससे अधिक पॉजिटिव दर वाले जिलों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. आगे सरकार भी पॉजिटिव दर के हिसाब से अनलाॅक के तहत छूट देगी. जहां अधिक संक्रमण है, वहां बाजार खुलने की छूट उसके आधार पर मिलेगी. लेकिन कम संक्रमण वाले जिलों में जल्द ही अनलॉक देखने को मिल सकता है.