अलवर.राजस्थान केअलवर में सिटी पैलेस के बाहर की तरफ सागर जलाशय के पास मूसी महारानी की छतरी बनी हुई है. अलवर के शासक महाराजा बख्तावर सिंह और उनकी रानी मूसी की याद में विनय सिंह द्वारा इसका निर्माण करवाया गया. कहते हैं कि मूसी महारानी सती (अपने पति के प्रेम में चिता पर आत्म बलिदान किया) हो गई थीं. इस खूबसूरत स्मारक में राजा और रानी की कब्र स्थित है. पूरी छतरी लाल पत्थर के स्तम्भों पर टिकी हुई है. उसके ऊपर सफेद मार्बल की गुंबद व छतरी बनी हुई है. दो मंजिला यह स्मारक सूर्योदय व सूर्यास्त के दौरान अलग-अलग रूप में नजर आती है.
इतिहासकार नरेंद्र सिंह ने बताया कि मूसी महारानी की छतरी में ऊपरी मंजिल नक्काशीदार है. यह पूरी तरह संगमरमर से निर्मित है. जबकि इसका आंतरिक भाग की छत को कुछ सुंदर पौराणिक चित्रों से सजाया गया है. वहीं, नीचे का हिस्सा लाल पत्थर से बना हुआ है. इस छतरी का निर्माण (Story of Moosi Maharani Ki Chhatri) महाराजा विनय सिंह ने 1815 ई. में महाराजा बख्तावर सिंह और उनकी रानी मूसी की याद में करवाया था. साल भर देशी व विदेशी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है. मत्स्य उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है.
कहां रहता है पानी ? : इतिहासकार व स्थानीय लोगों ने बताया कि मूसी महारानी की छतरी के ऊपरी हिस्से में महाराज बख्तावर सिंह व मूसी महारानी के पैरों के निशान बने हुए हैं. लोग उन पर पानी चढ़ाते हैं. वो पानी एक जगह पर जमा होता है, फिर जमा होने वाले पानी को लोग (Treatment of Eczema with Water) अपने हिसाब से बर्तन में लेकर जाते हैं.