अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने सड़क पर चलते राहगीरों से मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किए हैं और घटना में प्रयुक्त बाइक के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में इस आरोपी से और भी वारदातें खुलने की संभावना है.
अलवर शहर के कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि परिवादी अनिल कुमार निवासी हिंदू पाड़ा ने थाने पर आकर मोबाइल लूट का मामला दर्ज कराया. उसने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त 2020 को अपने स्कूटर से अपने घर हिंदू पाड़ा जा रहा था. तभी सब्जी मंडी के समीप हजूरी गेट निवासी उमेश उर्फ़ टेडी ने उसके जेब से मोबाइल छीन लिया और मोबाइल लेकर फरार हो गया. जिस पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की.
ये पढ़ें-जयपुर-दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद, सफर करने वाले लोग बरतें सावधानी