राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर जेल के बंदी के पास मिला मोबाइल, ससुराल पक्ष के लोगों को दी थी धमकी - Rajasthan Hindi news

अलवर के केंद्रीय कारागार के एक बंदी से मोबाइल बरामद हुआ है. बंदी ने जेल से ही (Mobile found From Prisoner in Alwar) अपने ससुराल पक्ष के लोगों को धमकी दी थी. जिनकी शिकायत पर बैरक का निरीक्षण हुआ और मामले का खुलासा हुआ. प्रोडक्शन वारंट पर बंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जेल में मोबाइल
जेल में मोबाइल

By

Published : Dec 15, 2022, 6:24 PM IST

अलवर.जिले के केंद्रीय कारागार के एक बंदी ने जेल के अंदर से ही अपने ससुराल पक्ष के लोगों को फोन पर धमकी (Mobile found From Prisoner in Alwar) दी. इस पर ससुराल पक्ष के लोग शिकायत लेकर जेल प्रशासन के पास पहुंचे. जेल के अधिकारियों ने जेल के बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान बंदी के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर बंदी को जेल से गिरफ्तार किया है. पुलिस बंदी से पूछताछ कर रही है. अलवर जेल में बीते एक माह में यह दूसरी घटना है.

अलवर के राजगढ़ के दुब्बी निवासी अनिल मीणा चार साल से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है. 3 से 4 दिन पहले अनिल ने जेल के अंदर से ही अपने ससुराल पक्ष के लोगों को फोन करके धमकी दी. ससुराल पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी. इस पर जेल प्रशासन ने बैरक की जांच पड़ताल की व बंदी का सामान चेक किया तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बंदी अनिल को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. जेल में मोबाइल! सूरतगढ़ के बाद अब जिला जेल में बंदी से बरामद हुए दो सेट

कोतवाली थाना पुलिस ने कहा कि बीते एक माह में यह दूसरा मामला है, जब किसी बंदी के पास मोबाइल (Prisoner Threatened in laws over phone call) मिला हो. 10 दिन पहले एक अन्य बंदी के पास से जेल प्रशासन ने जांच पड़ताल के दौरान मोबाइल बरामद किया था. उसने भी जेल में बैठ कर बाहर धमकी देने के लिए फोन काम में लिया था. फिलहाल बंदी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details