राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: विधायक संजय शर्मा ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के चलते पुलिस प्रशासन को घेरा

जिले में दलित महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और घटनाओं को देखते हुए अलवर सहित प्रदेश भर में भाजपा की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया गया. 1 माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि अगर भिवाड़ी के दलित परिवारों को न्याय नहीं मिला तो भाजपा उग्र प्रदर्शन करेगी.

News of dalit atrocities, दलित अत्याचार की खबर

By

Published : Aug 24, 2019, 5:30 AM IST

अलवर. जिले में हो रहे दलित महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों पर जमकर हमला बोला. शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि भिवाड़ी की घटना में सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा. अगर महीने भर में पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो भाजपा उग्र प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन प्रदेश में नही बल्कि पूरे देश भर में देखने लायक होगा.

विधायक संजय शर्मा ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भिवाड़ी की घटना में हरीश जाटव को जाति विशेष के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जबकि उसकी बाइक से हल्का सा हादसा हुआ था. उन्होंने बताया कि हल्के से हादसे के बाद जाति विशेष के लोग हरीश जाटव को बुरी तरह से पीटते हैं तो वहीं घटना के बाद पुलिस पीड़ित को भर्ती कराती है.

विधायक संजय शर्मा ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन

पढ़े- आवास, वाहन अन्य खुदरा ऋण होंगे सस्ते : निर्मला सीतारमण

बता दें कि भिवाड़ी से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता है. इलाज के दौरान हरीश जाटव की मौत हो जाती है. वहीं इस घटना के बाद लगातार हरीश के परिवार को धमकी दे रहे थे. इसके चलते उसके पिता रतिराम ने आत्महत्या कर ली. इस घटना पर पुलिस मौन रही. उन्होंने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि जब पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा था. तब उस 15 अगस्त के दिन एक दलित पिता ने धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

पढ़े- असम NRC : CM सोनोवाल ने की समीक्षा बैठक, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार दलितों को गुमराह करने में लगी हुई है. रतिराम का पूरा परिवार सहमा हुआ है. ऊपर से पुलिस पूरा मामला दबाने में लगी हुई है. उन्होंने एसपी के कार्यो पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस एसपी के कार्यकाल में अन्य जिलों में परेशान होकर पुलिसकर्मी आत्महत्या करते हो. उस एसपी से अलवर में न्याय की कैसे उम्मीद की जा सकती है. एसपी ने इस पूरी घटना को सामान्य सड़क हादसा बनाने में लगी हुई है. हालांकि अलवर पहुंचकर आईजी ने इस घटना को 302 में बदलने की बात कही थी. पर बाकि अधिकारियों के चलते कुछ होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details