मुंडावर (अलवर).केन्द्र सरकार की दूसरी पारी की उपलब्धियों से भरा एक वर्ष पूरा होने पर क्षेत्र में विधायक मंजीत चौधरी ने सोमवार को प्रधान कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक वर्ष में देश को सशक्त बनाने और जनकल्याण के क्षेत्र में बुलंद हौसले के साथ बुलंद फैसले लिए हैं. इस दौरान विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की बखूबी से पालना की और लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान किया.
पढ़ेंःजयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
दूसरी पारी का पहला वर्ष रहा शानदार
विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक वर्ष शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चिर प्रतीक्षित मांग और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है. वहीं देश के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक की समाप्ति, धारा 370 हटाना, लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाना प्रमुख रूप से शामिल हैं.