राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने एक साल में बुलंद हौसलों के साथ बुलंद फैसले लिए: विधायक चौधरी - मुंडावर की खबर

अलवर के मुंडावर में सोमवार को विधायक मंजीत चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान विधायक मंजीत ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक वर्ष में देश को सशक्त बनाने और जनकल्याण के क्षेत्र में बुलंद हौसले के साथ बुलंद फैसले लिए हैं.

Manjeet Choudhary held press conference, मंजीत चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस किया आयोजित
विधायक मंजीत चौधरी

By

Published : Jun 15, 2020, 7:52 PM IST

मुंडावर (अलवर).केन्द्र सरकार की दूसरी पारी की उपलब्धियों से भरा एक वर्ष पूरा होने पर क्षेत्र में विधायक मंजीत चौधरी ने सोमवार को प्रधान कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक वर्ष में देश को सशक्त बनाने और जनकल्याण के क्षेत्र में बुलंद हौसले के साथ बुलंद फैसले लिए हैं. इस दौरान विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की बखूबी से पालना की और लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान किया.

पढ़ेंःजयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

दूसरी पारी का पहला वर्ष रहा शानदार

विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक वर्ष शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चिर प्रतीक्षित मांग और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है. वहीं देश के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक की समाप्ति, धारा 370 हटाना, लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाना प्रमुख रूप से शामिल हैं.

कोरोना काल में पीएम मोदी ने उठाएं ऐतिहासिक कदम

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष महासिंह चौधरी ने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से त्रस्त है. ऐसे में पीएम मोदी ने समय रहते लॉकडाउन की घोषणा सहित अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोरोना पर लगाम लगाकर देश के लोगों की जान बचाई, जिसकी सराहाना विश्व के अन्य देशों ने भी की है. कोरोना महामारी संकट का सरकार ने जिस तरह से मुकाबला किया है, वह अभूतपूर्व है. केंद्र सरकार ने आर्थिकता को फिर से पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है. जिससे उद्योग, व्यापार और कृषि को इस संकट से दूर किया जा सके.

पढ़ेंःस्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प हम सब को परम वैभव तक पहुंचाएगा. इस दौरान सीताराम चौधरी मंडल अध्यक्ष अजरका, प्रधान ईश्वर यादव, जगबीर चौधरी सरपंच अजरका, विजय कुमार, मुंशीराम एडवोकेट, नीरज पंडित, ततारपुर मंडल संयोजक भवानी शंकर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details