मुंडावर (अलवर). जिले के कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में विधायक मंजीत चौधरी ने उपखंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ने जन सुनवाई भी की. लेकिन जन सुनवाई में लोगों के कम पहुंचने और समस्याओं का समाधान समय पर नहीं करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.
बता दें कि विधायक ने समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए. जिससे आगे से होने वाली जन सुनवाई की सूचना अधिक लोगों तक पहुंच सके. साथ ही अधिक से अधिक लोग जन सुनवाई में पहुंचे, इस बात का अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. जन सुनवाई में चिरुणी के ग्रामीणों ने लाइन मैन द्वारा बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की. जिस पर विधायक चौधरी ने लाइन मैन का तबादला करने के निर्देश दिए.
यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट
विधायक चौधरी ने बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में किसानों को बिजली की अधिक आवश्यकता रहेगी. इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या बिजली को लेकर नहीं आनी चाहिए. नए कनेक्शनों के लिए सभी सामान एक साथ दिए जाए और कोई भी किसान विद्युत निगम में सामान के लिए चक्कर नहीं काटे. इस बात का विद्युत निगम के अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें.