राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंडावर विधायक ने की जन सुनवाई, बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचाने के मामले पर लाइन मैन का तबादला

अलवर के मुंडावर में विधायक मंजीत चौधरी ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम रखा. जिसमें विधायक ने जनता की समस्याओं को अधिकारियों के साथ सुना और मौके पर समस्या के हल के आदेश दिए.

alwar News, MLA Manjit Choudhary, पीडब्ल्यूडी, अलवर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 7:14 PM IST

मुंडावर (अलवर). जिले के कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में विधायक मंजीत चौधरी ने उपखंड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ने जन सुनवाई भी की. लेकिन जन सुनवाई में लोगों के कम पहुंचने और समस्याओं का समाधान समय पर नहीं करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.

मुंडावर में विधायक मंजीत चौधरी ने की जनसुनवाई

बता दें कि विधायक ने समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए. जिससे आगे से होने वाली जन सुनवाई की सूचना अधिक लोगों तक पहुंच सके. साथ ही अधिक से अधिक लोग जन सुनवाई में पहुंचे, इस बात का अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. जन सुनवाई में चिरुणी के ग्रामीणों ने लाइन मैन द्वारा बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की. जिस पर विधायक चौधरी ने लाइन मैन का तबादला करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

विधायक चौधरी ने बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में किसानों को बिजली की अधिक आवश्यकता रहेगी. इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या बिजली को लेकर नहीं आनी चाहिए. नए कनेक्शनों के लिए सभी सामान एक साथ दिए जाए और कोई भी किसान विद्युत निगम में सामान के लिए चक्कर नहीं काटे. इस बात का विद्युत निगम के अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें.

बेहरोज के ग्रामीणों ने एक साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित गौरव पथ के दोनों ओर नाली निर्माण नहीं होने के कारण मुख्य रास्ते पर गंदगी और कीचड़ भरे होने, गंदा पानी घरों में जाने की समस्या के बारे में विधायक से शिकायत की. जिस पर विधायक ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढे़ं. बहरोड़ किसान प्रशिक्षण केंद्र में पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन

जन सुनवाई में विधायक ने कहा कि जो पंचायतें सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में शिथिलता बरत रही है, भ्रष्टाचार कर रही है. उनके खिलाफ जांच करवाई जाएगी. साथ ही अधूरे कार्यों को 15 दिन के अंदर पूर्ण करवाए जाने और स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करवाए जाने का निर्देश दिया गया.

विधायक ने कहा कि किसी भी प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जन सुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details