राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: विधायक मंजीत चौधरी ने भाजपा के बूथ संपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए बांटे पत्रक - MLA Manjeet Chaudhary

केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो चूका है. ऐसे में भाजपा की ओर से लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए बूथ संपर्क अभियान की शुरूआत की गई है. वहीं अलवर के मुण्डावर और आसपास के क्षेत्रों में विधायक मंजीत चौधरी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष महा सिंह चौधरी ने उपलब्धियों के पत्रक वतरित किए.

Alwar News, विधायक ने बांटें पत्रक, अलवर न्यूज, बूथ संपर्क अभियान
विधायक ने बांटें पत्रक

By

Published : Jun 9, 2020, 1:08 AM IST

मुण्डावर (अलवर).केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरी पारी का पहला साल पूरा हो गया है. ऐसे में भाजपा की ओर से प्रदेश भर में बूथ संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहस सरकार के एक साल के उपलब्धियों का पत्रक वतरित किया जा रहा है. इसी क्रम विधायक मंजीत चौधरी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष महा सिंह चौधरी ने सोमवार को क्षेत्र के मुण्डावर, ततारपुर, अजरका भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बूथों से जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए पत्रक वितरित किए.

विधायक ने बांटे पत्रक

विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल में देश को सशक्त बनाने और जनकल्याण के क्षेत्र में बुलंद हौंसले के साथ बुलंद फैसले लिए हैं. मोदी सरकार की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने का कार्य शुरू हो गया है. एक सप्ताह में घर-घर पत्रक पंहुचाएं जाएंगे. इस दौरान विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों को बखूबी पालन किया और लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान किया.

बूथ संपर्क अभियान की शुरूआत

ये पढ़ें:सांसद मनोज राजोरिया का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेसियों के हाथ में नहीं पहुंच रहा पैसा, इसलिए हो रही बौखलाहट

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष महा सिंह चौधरी ने कहा कि, मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक वर्ष शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चिरप्रतिक्षित मांगों और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है. वहीं देश के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक की समाप्ति, अनुच्छेद 370 हटाना, लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाना प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ये पढ़ें:प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को किया जाएगा जागरूक

कोरोना काल में पीएम मोदी ने उठाये ऐतिहासिक कदम

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आर्थिकता को फिर से पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है. ताकि उद्योग, व्यापार व कृषि को इस संकट से दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प हम सब को परम वैभव तक पहुंचाएगा. इस दौरान सीताराम चौधरी मंडल अध्यक्ष अजरका, जगबीर चौधरी सरपंच अजरका, मनजीत डबास एडवोकेट माजरा, सुंदर चौधरी सरायकलां, लीलाराम यादव दरबारपुर, सादविलास मेघवाल सक्तपुरा बावद, दयाराम, मुकेश चौधरी, ततारपुरमंडल संयोजक भवानी शंकर, बुथ अध्यक्ष सुभाष जांगिड़, शक्ति प्रभारी धन सिंह बडसीवाल, सुरेंद्र चौधरी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, इंद्र कुमार मिश्रा वरिष्ठ कार्यकर्ता, शेर सिंह उपसरपंच, सुबेसिंह साहरण बुथ अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details