भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के तिजारा में विधायक संदीप यादव ने बुधवार को उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन, तीन वेंटिलेटर मशीन और अन्य उपकरणों का उद्घाटन किया. बता दें कि समस्त उपकरण एक बहुराष्ट्रीय टू व्हीलर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. अस्पताल में इन उपकरणों के आने से अब मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा और उन्हें इलाज करवाने के लिए अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
भिवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले इमरजेंसी के मरीज को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उन्हें अलवर रेफर कर दिया जाता था. ऐसे में इन उपकरणों के आने के बाद मरीजों का तिजारा में ही उपचार हो सकेगा. तिजारा विधायक संदीप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विधायक कोटा और भामाशाहों के सहयोग से समस्त विधानसभा में चिकित्सा के क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है. कोरोना काल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पाइप लाइन वरदान साबित हो सकती है.