बहरोड़ (अलवर). विधायक बलजीत यादव और भाजपा नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग में बुधवार को नया मोड़ देखने को मिला. सुबह अपने समर्थकों के साथ बहरोड़ स्टेडियम पर पहुंचकर विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह को लाठी से मुकाबला करने की चुनौती दे डाली. साथ ही उन्होंने जसवंत सिंह और सांसद बाबा बालकनाथ को लेकर कई अशोभनीय टिप्पणी भी की.
स्टेडियम पर पहुंचकर विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह आज उनसे कभी भी लाठियों से लड़कर मुकाबला कर सकते हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक यादव ने जसवंत सिंह और सांसद बालक नाथ पर जुबानी हमला बोलते हुए अभद्र भाषा में कई गंभीर टिप्पणी भी की.