राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुमशुदा मानसिक रोगी महिला का 2 दिन बाद कुएं में मिला शव - मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला

अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मस्ताबाद में एक विक्षिप्त महिला का शव कुएं में मिला है. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया है.

Missing woman dead body found in a well in Alwar
गुमशुदा मानसिक रोगी महिला का 2 दिन बाद कुएं में मिला शव

By

Published : Feb 22, 2023, 8:04 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत मस्ताबाद गांव में एक महिला का शव कुएं में मिला है. मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की उम्र 45 साल बताई गई है. महिला के शव को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला और उसके पीहर पक्ष की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवा शव प​रिजनों को सौंप दिया.

दरअसल, जिले के मस्ताबाद में मानसिक रूप से विक्षिप्त 45 वर्षीय महिला उर्मिला पत्नी लक्ष्मण जाट का शव अपनी ही जमीन पर स्थित कुएं पर मिला. महिला सोमवार को घर से गायब हो गई थी. इस पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने भी उसे तलाश करने का प्रयास किया. हालांकि उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने रामगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बुधवार दोपहर बाद महिला का शव कुएं में मिला.

पढ़ें:बाड़मेरः घर से लापता बुजुर्ग का शव कुएं में मिला, बेटे ने कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए कर लिया आत्महत्या

शव मिलने की सूचना परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को कुएं से बाहर निकाला. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. रामगढ़ थाना एएसआई समुद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला मानसिक विक्षिप्त थी. जिसका कई वर्षों से जयपुर के एमएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. महिला के पति लक्ष्मण चौधरी पुत्र राजपाल ने 20 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद बुधवार को उसका शव गांव के ही एक कुएं में मिला. जिसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details