अलवर. जिले के भगत सिंह चौराहे के पास ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को बदमाशों ने बुधवार देर रात तोड़ने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में पत्रकार मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे. इस दौरान बैंक के अधिकारियों और गार्ड ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की और ईटीवी भारत के कैमरे को धक्का देकर बंद कराने का प्रयास किया गया.
अलवर में एटीएम टूटने और एटीएम तोड़ने के प्रयास की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं हाल ही में बुधवार रात भगत सिंह चौराहे के पास ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों को इसमें सफलता नहीं मिली.
मामले की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. एटीएम टूटने की जानकारी जैसे ही पत्रकारों को मिली, तो शहर के विभिन्न पत्रकार मीडिया कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान एटीएम की वीडियो बनाते हुए वहां मौजूद बैंक के अधिकारियों ने ईटीवी भारत के कैमरे को बंद कराया और पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की.