अलवर.जिले के बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यहां बदमाश खुलेआम लूट और हिंसा जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा वाकया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. लेकिन घटना के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानें पूरा मामला: सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट का वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अंडे वाली गली में शराबी तत्व ने पहले तो उत्पात मचाया. इसके बाद तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी. लड़ाई झगड़े की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो शहर भर में चर्चा का विषय गया है.