राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच दो ATM को लूटेरों ने बनाया निशाना, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल; 6 गिरफ्तार - किशनगढ़बास में एटीएम लूटने की वारदात

अलवर जिले के किशनगढ़बास में बदमाशों के गिरोह ने मंगलवार सुबह दो एटीएम को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अलवर न्यूज, alwar news, rajasthan news
बदमाशों ने 2 ATM को बनाया निशाना

By

Published : Mar 24, 2020, 2:57 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास कस्बे के खैरथल रोड स्थित एक एटीएम और हरसोली गांव में एक और एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया है. बदमाशों ने सुबह दोनों एटीएम को उखाड़ कर वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने 2 ATM को बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने मंगलवार सुबह क्षेत्र के हरसौली गांव के एटीएम को उखाड़ कर वारदात को अंजाम देने के बाद किशनगढ़बास के खैरथल रोड स्थित एटीएम में वारदात की. बदमाशों की इस हरकत को किसी ने देख लिया और पुलसि को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर बदमाशों का पीछा किया, जिसकी भनक लगने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ेंःसीकर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 4 बाइक भी बरामद

वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकअप वाहन जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए 6 बदमाश राहुल पल्ला की गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं, जिन के खिलाफ राजस्थान सहित हरियाणा में भी लूट और हत्या के अनेक मामले दर्ज हैं.

कार्रवाई के बाद गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस टीम ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया. डॉक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा एक शख्स को लाया गया जिस को छाती के दाई तरफ गोली लगी हुई थी. जिस का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details