अलवर. क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. नीमराणा के कायसा गांव में घर में सो रहे युवक को (miscreants shot young man in alwar) अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. युवक को गंभीर अवस्था में हरियाणा के नारनोल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामले में परिजनों ने बताया कि घटना शाम की है जब युवक शुभम अपने घर में सो रहा था. इस दौरान कुछ बदमाश आए और कमरे के अंदर घुसकर उसके सर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं घायल के सर में गोली लगने से उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार जारी है.