राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gang War in Behror: होली मिलन समारोह में घुसकर मारी गोली, पुरानी रंजिश में उतारा मौत के घाट

अलवर के बहरोड़ में होली मिलन समारोह के दौरान एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस इस घटना को पुरानी रंजिश (Munna Yadav shot dead at Holi meet ceremony ) करार दे रही है.

Gang War in Behror
Gang War in Behror

By

Published : Mar 7, 2023, 10:43 PM IST

बहरोड़ (अलवर). अलवर के बहरोड़ कस्बे के खोहरी गांव में मंगलवार को धुलंडी के त्योहार के दौरान बदमाशों ने मुन्ना यादव नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, मुन्ना को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि मुन्ना मंगलवार को होली के उपलक्ष्य में अपने गांव में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकार बुलाए गए थे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने मुन्ना पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी करा दी, लेकिन इससे पहले ही बदमाशों वहां से भाग निकले थे.

फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. लेकिन प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पुरानी रंजिश में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही आपसी गैंगवार में हत्या होने की बात भी कही जा रही है. इधर, घटना के बाद गांव में शांति बनाए रखने को भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें - Triple murder case in Bharatpur: आरोपी की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप, एसपी बोले-हरियाणा से पकड़कर लाए

पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक मुन्ना यादव भी बदमाश गैंग से जुड़ा हुआ था, जिसके पास अक्सर हरियाणा और दिल्ली के बदमाश आते जाते थे. वहीं, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. बताया गया कि बुधवार को मेडिकल टीम की देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि दो साल पहले मृतक मुन्ना यादव बहरोड़ के वार्ड संख्या चार से जिला पार्षद का निर्दलीय चुनाव भी लड़ा चुका था. जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था.

बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि इस मामले में अजय खोहरी का नाम सामने आया है, जो गांव के मंदिर में मौजूद मुन्ना यादव को गोली मार कर वहां से फरार हो गया. वारदात के दौरान एक गोली मुन्ना के सर और दो गोली शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. इस घटना में मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details