बहरोड़ (अलवर). अलवर के बहरोड़ कस्बे के खोहरी गांव में मंगलवार को धुलंडी के त्योहार के दौरान बदमाशों ने मुन्ना यादव नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, मुन्ना को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि मुन्ना मंगलवार को होली के उपलक्ष्य में अपने गांव में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकार बुलाए गए थे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने मुन्ना पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी करा दी, लेकिन इससे पहले ही बदमाशों वहां से भाग निकले थे.
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. लेकिन प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पुरानी रंजिश में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही आपसी गैंगवार में हत्या होने की बात भी कही जा रही है. इधर, घटना के बाद गांव में शांति बनाए रखने को भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.