अलवर.खैरथल थाना क्षेत्र के गांव मातौर गांव में रविवार रात करीब 9 बजे एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में तीन बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला कर दी. घटना में युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल युवक को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि ग्राम मातौर निवासी सहाबुद्दीन के साथ यह घटना घटित हुई. युवक बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर गया था. जहां प्रमोद, खुर्शीद और वीरेंद्र पहुंचे और पहले बाल काटने के लिए कहा. जिसके बाद पीड़त युवक सहाबुद्दीन के इसपर आपत्ति जताने पर बदमाशों के साथ उसका विवाद हो गया. बदमाशों ने युवक पर फायर कर दिया और उसको गोली मारकर फरार हो गए.
ये पढ़ें:धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या...मामला दर्ज