राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाई की दुकान पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बाल कटवाने को लेकर हुआ था विवाद - अलवर में युवक को मारी गोली

अलवर के खरथल थाना क्षेत्र के मातौर गांव में रविवार रात नाई की दुकान पर विवाद के बाद तीन बदमाशों ने एक युवक के उपर गोली चला दी. गोली युवक के पैर पर लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

firing at barber shop in alwar, अलवर में युवक को मारी गोली

By

Published : Sep 16, 2019, 1:21 PM IST

अलवर.खैरथल थाना क्षेत्र के गांव मातौर गांव में रविवार रात करीब 9 बजे एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में तीन बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला कर दी. घटना में युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल युवक को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बता दें कि ग्राम मातौर निवासी सहाबुद्दीन के साथ यह घटना घटित हुई. युवक बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर गया था. जहां प्रमोद, खुर्शीद और वीरेंद्र पहुंचे और पहले बाल काटने के लिए कहा. जिसके बाद पीड़त युवक सहाबुद्दीन के इसपर आपत्ति जताने पर बदमाशों के साथ उसका विवाद हो गया. बदमाशों ने युवक पर फायर कर दिया और उसको गोली मारकर फरार हो गए.

ये पढ़ें:धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या...मामला दर्ज

पुलिस के उपर लापरवाही के आरोप

नाई के दुकान में फायरिंग के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने खैरथल थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने और घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मातौर बस स्टैंड पर दुकान के पास ही जाम लगा दिया. जहां, समझाइस के बाद पुलिस ने मामला शांत करवा दिया है.

ये पढ़ें: जोधपुर जेल फिर सुर्खियों में, तलाशी में मोबाइल मिलने पर महिला कैदी ने प्रहरी के जड़ा थप्पड़

गौरतलब है कि खैरथल थाना क्षेत्र में आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं. बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस शिकायतों पर भी सुनवाई नहीं करती. इससे अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं. खुलेआम लोग हथियार लेकर घूमते हैं. जिले में पुलिस का बदमाशों पर कोई खोप नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details