राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नीमराना में बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर लूटी दो पेटी शराब, एक गिरफ्तार

बहरोड़ के दुघेड़ा गांव में बने शराब ठेके पर सेल्समैन के द्वारा शराब नहीं देने पर बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर शराब की दो पेटी लूटकर लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

Behror news, Miscreants looted liquor, beaten liquor salesmen
नीमराना में बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर लूटी दो पेटी शराब

By

Published : Oct 29, 2020, 9:29 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के दुघेड़ा गांव में बने शराब ठेके पर सेल्समैन के द्वारा शराब नहीं देने पर बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर शराब की दो पेटी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की सूचना लगते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया की नीमराणा पुलिस थाने के दुघेड़ा गांव में शराब ठेके के सेल्समैन सतपाल ने मामला दर्ज कराया है.

नीमराना में बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर लूटी दो पेटी शराब

दर्ज मामले के अनुसार सेल्समैन अपने शराब ठेके पर था, तभी बहरोड़ के दहमी गांव का सरपंच धमेंद्र उर्फ धर्मा पहलवान अपने आधा साथियों के साथ ठेके पर आया और शराब मागने लगा. सेल्समैन द्वारा शराब नहीं देने पर उन्होंने सैल्समैन के साथ मारपीट कर शराब की पेटियां उठाकर ले गए.

यह भी पढ़ें-निगम चुनावः शिक्षा की बाध्यता नहीं रहने से निगम में रह सकता है शिक्षित पार्षदों का टोटा

मामले की सूचना नीमराणा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से एक बाइक और कार जब्त कर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पहलवान निवाशी दुघेड़ा एक साल पहले भी बहरोड़ पुलिस थाने के स्टाफ के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details