बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के दुघेड़ा गांव में बने शराब ठेके पर सेल्समैन के द्वारा शराब नहीं देने पर बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर शराब की दो पेटी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की सूचना लगते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया की नीमराणा पुलिस थाने के दुघेड़ा गांव में शराब ठेके के सेल्समैन सतपाल ने मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के अनुसार सेल्समैन अपने शराब ठेके पर था, तभी बहरोड़ के दहमी गांव का सरपंच धमेंद्र उर्फ धर्मा पहलवान अपने आधा साथियों के साथ ठेके पर आया और शराब मागने लगा. सेल्समैन द्वारा शराब नहीं देने पर उन्होंने सैल्समैन के साथ मारपीट कर शराब की पेटियां उठाकर ले गए.