राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में बदमाशों ने शराब व्यापारी से लूटे 87 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस - भिवाड़ी में लूट

अलवर में भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र की बुढ़ी बावल मेन मार्किट में शराब व्यवसायी से हथियार की नोक पर 87 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

alwar news rajasthan news
भिवाड़ी में शराब व्यापारी के साथ हुई लूट

By

Published : Sep 19, 2020, 9:47 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र की बुढ़ी बावल मेन मार्किट में शराब व्यवसायी से हथियार की नोक पर 87 हजार रुपए की लूट की घटना सामने आई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.

भिवाड़ी में शराब व्यापारी के साथ हुई लूट

पीड़ित शराब व्यापारी श्रीराम ने बताया कि, आरोपी नरेंद्र चौहान आए दिन उससे दादागिरी कर दबंगई कर मंथली मांगने के लिए अपने गुर्गे भेजा करता था. लेकिन शनिवार को वो खुद अपने साथियों के साथ आया देशी कट्टे की नोक पर उससे 87 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया. इसके बाद वो चिल्लाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब कर आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो चुका था.

ये भी पढे़ंःअलवरः रेप वीडियो वायरल मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया निरुद्ध

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित शराब व्यापारी श्रीराम ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, आरोपी नरेंद्र चौहान के खिलाफ लूट के साथ-साथ मंथली और दादागिरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसपर थानाधिकारी रामशंकर ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details