भिवाड़ी (अलवर).तिजारा कस्बे में टोल प्लाजा के पास मैनाकी रोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 32 हजार लूट लिए. आरोपी पैसों के साथ मौके पर ही घटनास्थल से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बैंक के कर्मचारी ओमप्रकाश ने तिजारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाहबाद गांव से कलेक्शन करके तिजारा आ रहा था. रास्ते में टोल प्लाजा के निकट मैनाकी गांव रोड पर दो बाइक पर 3 बदमाश खड़े हुए थे. बदमाशों ने चाकू की नोक पर 32 हजार लूटे और मौके से फरार हो गए. वहीं उसकी जेब में रखे 1 लाख 40 हजार बच गए.