राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बदमाशों ने बैंककर्मी से लूटे 32 हजार, तलाश में जुटी पुलिस - राजस्थान हिंदी न्यूज

अलवर के तिजारा कस्बे में एक बैंक कर्मी को दिनदहाड़े लूटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बैंक कर्मी से 32 हजार लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने बैंक कर्मी से लूटे 32 लाख रुपए
बदमाशों ने बैंक कर्मी से लूटे 32 लाख रुपए

By

Published : Oct 10, 2020, 12:58 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).तिजारा कस्बे में टोल प्लाजा के पास मैनाकी रोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 32 हजार लूट लिए. आरोपी पैसों के साथ मौके पर ही घटनास्थल से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने बैंक कर्मी से लूटे 32 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक बैंक के कर्मचारी ओमप्रकाश ने तिजारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाहबाद गांव से कलेक्शन करके तिजारा आ रहा था. रास्ते में टोल प्लाजा के निकट मैनाकी गांव रोड पर दो बाइक पर 3 बदमाश खड़े हुए थे. बदमाशों ने चाकू की नोक पर 32 हजार लूटे और मौके से फरार हो गए. वहीं उसकी जेब में रखे 1 लाख 40 हजार बच गए.

यह भी पढ़ें:राजस्थान फिर शर्मसार! जालोर में युवक ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म

पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट तिजारा थाने में दर्ज करवाई है. सूचना मिलते ही भिवाड़ी एडिशनल एसपी अरुण माचा और डीएसपी कुशाल सिंह घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों का सुराग लगा रही है. लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है. कुछ दिन पूर्व भी अज्ञात बदमाशों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर देसी कट्टे की नोक पर 18 हजार की लूट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details