राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः भिवाड़ी में दिनदहाड़े उद्योगपति से 29 लाख की लूट, लैपटॉप भी ले भागे बदमाश

अलवर के भिवाड़ी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लूट की घटना को अंजाम दे दिया. हथियारबंद बदमाश एक उद्योगपति से 29 लाख रुपए की नकदी और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पड़ोसी राज्यों में भी नाकाबंदी करवा दी है. लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

alwar news rajasthan news
भिवाड़ी में बदमाशों ने की 29 लाख की लूट

By

Published : Sep 21, 2020, 9:15 PM IST

भिवाडी (अलवर). जिले के भिवाड़ी से सोमवार को दिनदहाड़े एक उद्योगपति से लूट की वारदात सामने आई है. हथियारबंद बदमाश उद्योगपति से 29 लाख रुपए की नकदी और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए.

भिवाड़ी में बदमाशों ने की 29 लाख की लूट

दरअसल, मामला भिवाड़ी के फेज 3 थाना अंतर्गत कहरानी औद्योगिक इलाके का है. जहां गुरुग्राम से भिवाड़ी की एक निजी कंपनी का मालिक अमित जैन अपने ड्राइवर के साथ आया था. लेकिन कंपनी से महज कुछ दूरी पर लुटेरे एक गाड़ी में सवार होकर पहले से ही उद्योगपति के इंतजार में घात लगाकर बैठे हुए थे. जैसे ही उद्योगपति की इनोवा गाड़ी उसकी कंपनी की तरफ मुड़ी तो एक बदमाश ने पत्थर से गाड़ी पर हमला कर दिया. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गई. जिसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. हालांकि, उद्योगपति अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से निकलकर भाग गया. लेकिन बदमाश गाड़ी में लन्च बॉक्स के कवर में 29 लाख रुपए और लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःअलवर में प्रतिदिन 100 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर की होती है खपत, जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

पीड़ित के चालक विवेक ने बताया कि, लन्च बॉक्स के कवर में 29 लाख रुपए रखे हुए थे. बदमाशों ने लैपटॉप को थोड़ा दूर जाकर फेंक दिया और लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए. इसी उद्योगपति के साथ नवंबर 2019 में भी कंपनी के गेट पर ही 5 लाख की लूट हो चुकी है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पड़ोसी राज्यों में भी नाकाबंदी करवा दी है. भिवाडी पुलिस जिला मुख्यालय के कई एसएचओ सहित एएसपी इस घटना की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details