अलवर. जिले के बानसूर कस्बे में रविवार सुबह 9 बजे दिनदहाड़े बदमाशों ने एक शराब ठेकेदार पर गोलियां चला दी. बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के दौरान शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टुल्ली अपनी बाइक लेकर अपने बालावास गांव से बानसूर कस्बे की ओर आ रहा था. तभी अचानक दो से तीन बदमाशों ने रतनपुरा रोड बाइपास पर तीन से चार राउंड फायर कर दिया. इस बीच ठेकेदार बाइक लेकर पटक गया और एक होटल में घुसकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. हालांकि, इसके बाद भी बदमाशों ने पीछे से एक राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टुल्ली बाल-बाल बच गया.
वहीं, आरोपी मौके पर किसी अन्य की बाइक लेकर फरार हो गए. फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं. इधर, बाइक से गिरे शराब ठेकेदार को दो से तीन जगह चोट आने की बात कही जा रही है. फिलहाल बानसूर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.