राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिठाई व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, पैसे नहीं देने पर किया हथियार से हमला - etv bharat Rajasthan news

अलवर में एक मिठाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने (extortion from sweet merchant) आया है. व्यापारी ने जब बदमाशों का विरोध किया और पैसे देने से मना किया तो 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने उसकी दुकान पर हमला बोल दिया. व्यापारी ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. व्यापारी के साथ हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

extortion from sweet merchant in Alwar
extortion from sweet merchant in Alwar

By

Published : Dec 9, 2022, 7:52 PM IST

अलवर.जिले के एनईबी थाना अंतर्गत जैन स्वीट्स पर 7 तारीख को हथियारबंद बदमाश पहुंचे और मारपीट की और (Miscreants demanded extortion to sweet merchant) दुकान संचालक से रंगदारी मांगी. इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है. कैमरे में कुछ युवा नकाब पहन कर आते दिखे हैं. (extortion from sweet merchant)) उनके हाथ में तलवार, लाठी व अन्य हथियार थे.

उन्होंने वहां कारोबारी से मारपीट की और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे व कुछ देर तक लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

मिठाई व्यापारी प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि कुछ बदमाश लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे. आए दिन उसकी दुकान से मिठाई लेकर जाते थे, पैसे नहीं देते थे. कई बार बदमाशों ने उससे रंगदारी मांगी. कभी 10 हजार तो कभी पांच हजार रुपए. इस बार भी बदमाश रंगदारी मांगने के लिए आए थे लेकिन प्रदीप कुमार ने रंगदारी देने से मना कर दिया. इसपर हथियारबंद 10 से 15 बदमाश दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान में मारपीट की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. दिनदहाड़े शहर में हुई इस घटना से आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने कहा कि मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें.एक करोड़ की रंगदारी मांगी, धमकी देने वाला निकला रिश्तेदार

इस घटना ने अलवर में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रखती है. क्योंकि खुलेआम बदमाशी रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस केवल खानापूर्ति करने में लगी है. इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. साथ ही एफआईआर में चार बदमाशों के नाम हैं. उनको भी गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अलवर में रंगदारी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई व्यापारियों से रंगदारी के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details