राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो घरों में घुसे 20 हथियार बंद बदमाश, महिलाओं समेत परिवार के अन्य लोगों से की मारपीट - 20 हथियार बंद बदमाश

अलवर के थानागाजी के बिहारीसर गांव में शनिवार देर रात करीब 20 हथियार बंद बदमाश दो घरों में घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Miscreants attacked two houses
थानागाजी पुलिस थाना

By

Published : Aug 21, 2022, 3:06 PM IST

अलवर.जिले में बेखौफ बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. थानागाजी के बिहारीसर गांव में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते 15 से 20 हथियार बंद बदमाशों ने दो घरों पर हमला कर दिया (Miscreants attacked two houses). इस दौरान बदमाशों ने घर की महिलाओं, बच्चों के साथ भी जमकर मारपीट की. हमलावरों ने फायरिंग भी की. घटना में महिलाओं समेत अन्य सदस्य घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें चिकित्सकों ने जयपुर रेफर किया है.

पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज कराई: घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पड़ोसी लीलाराम ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे कार और बाइक पर करीब 15 से 20 लोग हथियार, सरिए व लाठियां लेकर बिहारीसर गांव में पहुंचे. गांव में मंदिर के पास सुआलाल पुत्र गोपीराम के घर में घुस कर सुआलाल पर हथियार से हमला किया जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी. इस पर हमलावरों में उसे मृत समझ कर छोड़ दिया. उसके बाद बदमाश पड़ोस में रहने वाले लीलाराम के घर में घुस गए. वहां पहले खिड़की पर फायरिंग की. फिर दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. घर में सो रही निशा और नीतू के चिल्लाने पर महिला रूपा देवी वहां पहुंची. फिर बदमाशों ने रूपा और निशा पर हथियारों से वार कर उनको गंभीर घायल कर दिया.

पढ़ें:कुआं खोदने से मना करने पर घर में घुसकर पीटा, अस्पताल ले जाते समय मौत

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई: महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. कुछ देर में ग्रामीण और भारी भीड़ मौके पर जमा होने लगी. यह देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए थानागाजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को जयपुर के लिए रेफर किया गया. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पीड़ित परिवार की तरफ से मामले की लिखित शिकायत थानागाजी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही घायलों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details