अलवर.जिले में बेखौफ बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. थानागाजी के बिहारीसर गांव में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते 15 से 20 हथियार बंद बदमाशों ने दो घरों पर हमला कर दिया (Miscreants attacked two houses). इस दौरान बदमाशों ने घर की महिलाओं, बच्चों के साथ भी जमकर मारपीट की. हमलावरों ने फायरिंग भी की. घटना में महिलाओं समेत अन्य सदस्य घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें चिकित्सकों ने जयपुर रेफर किया है.
पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज कराई: घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पड़ोसी लीलाराम ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे कार और बाइक पर करीब 15 से 20 लोग हथियार, सरिए व लाठियां लेकर बिहारीसर गांव में पहुंचे. गांव में मंदिर के पास सुआलाल पुत्र गोपीराम के घर में घुस कर सुआलाल पर हथियार से हमला किया जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी. इस पर हमलावरों में उसे मृत समझ कर छोड़ दिया. उसके बाद बदमाश पड़ोस में रहने वाले लीलाराम के घर में घुस गए. वहां पहले खिड़की पर फायरिंग की. फिर दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. घर में सो रही निशा और नीतू के चिल्लाने पर महिला रूपा देवी वहां पहुंची. फिर बदमाशों ने रूपा और निशा पर हथियारों से वार कर उनको गंभीर घायल कर दिया.