राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराणा में बदमाशों ने होटल पर बोला हमला, गाड़ियों में की तोड़फोड़, ये है मामला - गाड़ियों में की तोड़फोड़

हरियाणा के बावल में पंचायत स​मिति चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के चुनाव को लेकर एक पक्ष ने नीमराणा के एक होटल में बाड़ाबंदी की. इसकी सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए. इस दौरान डेलीगेट्स को साथ ले जाने के चलते दोनों पक्षों में टकराव हो गया. इस दौरान हुए विवाद में लाठी-डंडे चल गए. बदमाशों ने होटल व गाड़ियों के कांच तोड़ (vehicles and hotel vandalized in Alwar) दिए.

miscreants attacked on other group in Alwar, vehicles and hotel vandalized, know details
नीमराणा में बदमाशों ने होटल पर बोला हमला, गाड़ियों में की तोड़फोड़, ये है मामला

By

Published : Jan 5, 2023, 10:57 PM IST

नीमराणा (अलवर). सीमावर्ती हरियाणा के बावल में पंचायत समिति में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के चुनाव को लेकर नीमराणा के एक होटल में बाड़ाबंदी में लोग रूके हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग गाड़ियों में भरकर आ गए और डेलीगेट्स पर लाठी-डंडो से हमला कर (miscreants attacked on other group in Alwar) दिया. इस दौरान होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. होटल के कांच भी तोड़ दिए गए.

मामले में पुलिस आने की भनक लगते ही सभी बदमाश गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए. हालांकि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. जिसके चलते पुलिस भी पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा उपलब्ध नहीं करा पा रही. घटना के समय होटल में अफरातफरी मच गई. डेलीगेट्स भी दहशत में आ गए. घटना को लेकर होटल प्रबंधन से भी सीसीटीवी फुटेज व जानकारी चाही, लेकिन होटल प्रबंधन के द्वारा कोई भी जानकारी व फुटेज उपलब्ध कराने से मना कर दिया गया.

पढ़ें:मार्बल सिटी किशनगढ़ में दो पक्षों में मारपीट, कई वाहनों में तोड़फोड़....सीसीटीवी में घटना कैद, Video Viral

जानकारी में सामने आया कि हरियाणा के बावल क्षेत्र में गुरुवार को 22 पंचायत सदस्यों वाली पंचायत समिति के डेलीगेट्स की ओर से चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव होना था. जिसको लेकर एक पक्ष के दर्जनभर महिला-पुरुष डेलीगेट्स को हरियाणा के बावल क्षेत्र से लाकर नीमराणा के होटल पर बाड़ाबंदी कम्पेन कर रखा था. जिसकी भनक चुनाव लड़ रहे दूसरे पक्ष के लोगों को लग गई.

पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में मामूली बात पर हुई चाकूबाजी...क्लिनिक में भी की गई तोड़फोड़

गुरुवार को होटल पर बाड़ाबंदी में रुके डेलीगेट बावल-हरियाणा जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग कुछ डेलीगेट्स को अपने साथ लेने पंहुच गए. इस दौरान उनमें झड़प हो गई. मामले में पुलिस आने की भनक लगते ही सभी बदमाश गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए. हालांकि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details