बहरोड़ (अलवर).नीमराणा के फतेहपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गाड़ियों में भरकर आए हथियार बंद बदमाशों ने एक पक्ष पर लाठी-डंडों से (miscreants attack the family in land dispute) हमला कर दिया. बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा (miscreants attack in behror) और फिर इससे एक दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. हमला करने की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.
मामले में पुलिस ने देर रात 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक बुजुर्ग महिला ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को फतेहपुरा गांव में जमीन पर कब्जा छुड़ाने के लिए एक परिवार पर हमला कर सहित 5 लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. जिसमें सभी घायलों का बहरोड़ के उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट करने वालों में एक बहरोड़ का पूर्व पार्षद भी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवे से लगती जमीन को 2002 में कपिल साहनी और राजेन्द्र गोयल ने खरीदा था. जमीन पर कब्जे को लेकर गंगाराम बावरिया का खरीददारों में विवाद चल रहा था. एक महीने पहले कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की ओर से पैमाइश कर अस्थाई दीवार बनवा दी थी. गंगाराम बावरिया के परिवार की ओर से दो सीमेंट की टाइलों को हटाकर पशु बांधने शुरू कर दिए.