बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे में पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है. पुलिस टीम यहां आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी, तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि बानसूर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देश पर अवैध हथियार रखने व तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बानसूर पुलिस बड़ागांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए गई थी, तभी कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
हालांकि, इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार के बाद आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए. जिसमें एक पिस्टल, एक देसी अवैध कट्टा, 12 जिंदा कारतूस सहित तीन धारदार हथियार बरामद किए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी हुकुम सिंह पुत्र गिरधारी सिंह (32) निवासी बड़ागांव, रोशन पुत्र मोहन सिंह, रोशन सिंह पुत्र मांगू सिंह (27), भूपेंद्र सिंह पुत्र भैरव सिंह (21), राजेश सिंह पुत्र भागीरथ सिंह (43) निवासी कांकड़ा (झूंझनू), राकेश यादव पुत्र हरिराम यादव (21) निवासी आदर्श नगर प्रागपुरा, सुर ज्ञानी मीणा पुत्र मूलचंद मीणा (43) निवासी विराटनगर को गिरफ्तार किया गया है.