अलवर. गरीब पप्पूराम मीणा महीने भर की मेहनत के बाद रुपए लेकर जा रहा था लेकिन ताक लगा कर बैठे बदमाशों ने उसकी खुशी को कुछ सेकंड में ही गम में बदल दिया. गाढ़ी कमाई को लुटते देख विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया. उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. लोगों ने मजदूर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया (Labor Looted in Alwar).
लूट ले गए गाढ़ी कमाई- रेणी निवासी पप्पूराम मीणा ने बताया कि वो अलवर की भूगोर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बेलदारी का कार्य करता है. ठेकेदार ने मजदूरी के 11 हजार रुपए सौंपे. पप्पू के मुताबिक वहां मौजूद गौतम व बिट्टू ने उसको मजदूरी के पैसे लेते हुए देख लिया. रोजाना की तरह वो काम खत्म कर भूगोर बाईपास बस स्टैंड पर अपने गांव बाडभेड जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था.
बस का इंतजार करने के दौरान ही वहां घात लगा कर बैठे गौतम व बिट्टू मीणा सहित 5 से 6 बदमाशों ने उस पर चाकू -डंडों से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले को वो समझ नहीं पाया लेकिन जब वो पैसे छीनने लगे तो उसने विरोध किया. इस पर उसके साथ और सख्ती की गई मारपीट कर पैसे छीन लिए गए. उसके बाद बेखौफ बदमाश वहां से फरार हो गए.