राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Attack on Pappu: एक झटके में बदमाशों ने पप्पू के सपनों पर किया प्रहार, अधमरा कर हुए फरार - Alwar Latest news

महीने भर का मेहनताना ठेकेदार से ले जा रहे मजदूर पर दो बदमाश कहर बन कर टूटे (Labor Looted in Alwar). 11 हजार रुपए तो लूट ही लिए साथ ही उसको घायल अवस्था में छोड़ भागे. वारदात गुरुवार शाम की है.

Labor Looted in Alwar
Labor Looted in Alwar

By

Published : Jan 13, 2023, 1:18 PM IST

अलवर. गरीब पप्पूराम मीणा महीने भर की मेहनत के बाद रुपए लेकर जा रहा था लेकिन ताक लगा कर बैठे बदमाशों ने उसकी खुशी को कुछ सेकंड में ही गम में बदल दिया. गाढ़ी कमाई को लुटते देख विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया. उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. लोगों ने मजदूर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया (Labor Looted in Alwar).

लूट ले गए गाढ़ी कमाई- रेणी निवासी पप्पूराम मीणा ने बताया कि वो अलवर की भूगोर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बेलदारी का कार्य करता है. ठेकेदार ने मजदूरी के 11 हजार रुपए सौंपे. पप्पू के मुताबिक वहां मौजूद गौतम व बिट्टू ने उसको मजदूरी के पैसे लेते हुए देख लिया. रोजाना की तरह वो काम खत्म कर भूगोर बाईपास बस स्टैंड पर अपने गांव बाडभेड जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था.

बस का इंतजार करने के दौरान ही वहां घात लगा कर बैठे गौतम व बिट्टू मीणा सहित 5 से 6 बदमाशों ने उस पर चाकू -डंडों से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले को वो समझ नहीं पाया लेकिन जब वो पैसे छीनने लगे तो उसने विरोध किया. इस पर उसके साथ और सख्ती की गई मारपीट कर पैसे छीन लिए गए. उसके बाद बेखौफ बदमाश वहां से फरार हो गए.

पढे़ं-पहले पति ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, दोस्तों संग लाठी-डंडों से पीटा

जिला अस्पताल में इलाज- स्थानीय लोगों ने घायल को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है. मारपीट में चाकू लगने से पप्पू गाल और सिर में कई जगह गम्भीर चोट आई है. मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजन मौके पर पहुंचे जिनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 नामजद समेत 5 से 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

लूटपाट और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है. जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सके. रिकॉर्डिंग के आधार पर हमलावरों की पहचान करने के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं. लगातार बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details