बहरोड़ (अलवर). नीमराणा में एक किन्नर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
नीमराणा थाने में दर्ज मामले में किन्नर ने बताया कि उसे फोन कॉल के जरिए धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. रिपोर्ट में बताया कि उससे तीन दिन में रुपए मांगे गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.