राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gangwar in Behror : गैंगवार के बाद खाकी सतर्क, इस बदमाश को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर कोर्ट में किया पेश - Rajasthan Hindi news

वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश को लेकर बहरोड़ में फायरिंग की घटनाएं (Rocky meena with Bullet Proof Jacket in Court) होती रही हैं. इसी को लेकर गुरुवार को बदमाश रॉकी मीणा को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

बहरोड़ में फायरिंग की घटना
बहरोड़ में फायरिंग की घटना

By

Published : Jan 12, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 3:57 PM IST

बदमाश को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर कोर्ट में किया पेश

बहरोड (अलवर). गत दिनों बदमाश लादेन पर फायरिंग करने के मामले में पकड़े गए एक बदमाश की गुरुवार को कोर्ट में पेशी थी. क्षेत्र में बढ़ते गैंगवार के चलते बहरोड पुलिस ने बदमाश रॉकी मीणा को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात रहा. कोर्ट ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ये था मामला :बहरोड में6 दिन पहले 25 हजार के इनामी बदमाश लादेन को सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया था. इसी दौरान कुख्यात बदमाश रहे जसराम गैंग के गुर्गों ने लादेन पर फायरिंग कर दी. इसमें लादेन तो बच गया लेकिन मौके पर मौजूद 2 महिलाओं के पैरों में गोली लग गई. मौके से एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया था, जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी की 6 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें. राजस्थानः अलवर जिला अस्पताल में फायरिंग, बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर लादेन पर बरसाई गोलियां

आपसी रंजिश में गैंगवार : 2 साल पहले बदमाश लादेन के गुर्गों ने कुख्यात बदमाश रहे जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही जसराम गैंग बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था. इसी क्रम में उन्होंने मेडिकल परिक्षण के लिए अस्पताल लाए गए लादेन पर फायरिंग कर दी. मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया था. पुलिस इस वारदात में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. लादेन के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बहरोड़, नीमराना, कोटपुतली और जयपुर में हत्या, लूट, डकैती, अवैध वसूली जैसे संगीन केस दर्ज हैं.

Last Updated : Jan 12, 2023, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details