राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई टीम से बदसलूकी, महिला सरपंच से हाथापाई, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज - राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज

अलवर की रामगढ़ पंचायत स​मिति के की ग्राम पंचायत मिलकपुर में एक मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने गई सरपंच, तहसीलदार, पटवारी, कानूनगो और ड्राइवर को घेर लिया गया. इस दौरान लोगों ने जनप्रतिनिध और प्रशासनिक कर्मचारियों से बदसलूकी और हाथापाई करने की कोशिश की. इस संबंध में बदसलूकी करने और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है.

Misbehave with officials in Ajmer while removing encroachment, case filed
अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ बदसलूकी, महिला सरपंच से हाथापाई, राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

By

Published : Aug 25, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 12:03 AM IST

अलवर. जिले की पंचायत समिति रामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मिलकपुर में मुख्य सड़क से जाटों का बास जा रहे गैर मुमकिन सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण हटाने गई टीम को अतिक्रमणकारियों ने घेर लिया. अवैध कब्जे हटाने पहुंचे ग्राम पंचायत मिलकपुर की महिला सरपंच राम कौर, रामगढ़ तहसीलदार धीरेन्द्र कदम, पटवारी, कानूनगो और जेसीबी मशीन लेकर मौके पर जाने लगे तो, अतिक्रमणकारियों ने सरपंच और प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ गालीगलौच व बदसलूकी की. लोगों ने महिला सरपंच और तहसीलदार के गाड़ी चालक मानसिंह चौधरी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए सरपंच, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों और चालक के साथ हाथापाई की. सरपंच राम कौर ने 14 नामजद स्थानीय लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाने में बुधवार शाम को शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट में सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के अधीन एक सरकारी गैर मुमकिन रास्ता रामगढ़-गोविंदगढ़ रोड प्लांट से जाटों का बासो के लिए जाता है. जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. उस रास्ते को खुलवाने के लिए सरपंच ने रामगढ़ तहसीलदार, उपखंड अधिकारी को सूचना देकर अतिक्रमण हटा आम रास्ते को चालू करने की मांग की.

पढ़ें:राजस्थानः अलवर में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यक्ति ने खुद को लगाई आग...

बुधवार को सरपंच रामकौर, सरपंच पुत्र गुलाब सिंह सैनी, रामगढ़ तहसीलदार धीरेन्द्र करदम, कानूनगो रामेश्वर दयाल और पटवारी, जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. सरपंच राम कौर ने बताया कि मौके पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही मुख्य सड़क पर करीब 1 दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए और उन्होंने हमारे साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिसमें अश्रु पुत्र हुसैन खान, प्रीतम सिंह, लकखि, जीत सिंह पुत्र ठाकर सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह, राजू पुत्र प्रीतम, भोली, सतपाल सिंह पुत्र लकी कश्मीर-रणजीत पुत्र ठाकर सिंह सहित कुल 14 लोगों ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे जनप्रतिनिधि के साथ हाथापाई शुरू कर दी. महिला जनप्रतिनिधि से आरोपी रविंद्र ने बेअदबी भी की. अंत में उन्हें वहां से भागकर अपना बचाव करना पड़ा.

पढ़ें:Traders Sangharsh Committee Protest : अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में राजगढ़ रहा बंद, प्रशासन के सामने रखी 5 मांगें

इस बारे में आज जैसे ही सरपंच संघ को मालूम चला तो उन्होने महिला सरंपच के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसीलदार से मुलाकात की. तहसीलदार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें धारा 151 में पाबंद कराते हुए राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद रामगढ़ एसएचओ सुरेन्द्र कमुार ने बताया कि रामगढ़ सरपंच ने ज्ञापन दिया है. राजकार्य में बाधा और अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज करके टीम गठित कर ली गई है. शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2022, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details