राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rape accused arrested: नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग युवती को भगा कर ले जाने का मामला

अलवर की रामगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप (Minor rape case in Alwar) के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Minor raped by youth in Alwar, accused arrested by police
नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2023, 10:02 PM IST

अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को भगाकर ले जाकर बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग को कई बार हवस का शिकार बना चुका है. बलात्कार व पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था. जिसे दबिश देकर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर एक युवक भगा कर ले गया था. युवक ने युवती को नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया था. जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया. युवक के चुंगल से छूटने के बाद नाबालिग युवती ने उसके साथ हुई सारी घटना के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया.

पढ़ें:Rape Case in Jaipur: नौकरी का झांसा देकर परिचित ने किया युवती से दुष्कर्म, अश्लील Video बना ठगे 8 लाख

बता दें कि परिजनों ने पूर्व में भी आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग युवती को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान के आधार पर बलात्कार व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. आखिर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया.

पढ़ें:Rape Accused Arrested in Alwar: एक साल से फरार रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक परिवादी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर एक युवक भगाकर ले गया. आरोपी ने उसकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया था. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details