राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक ही स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग प्रेमी जोड़े ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी - अलवर

नीमराणा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घोलोठ गांव में सरकारी स्कूल परिसर स्थित कुए में कूद कर एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया.

कुएं में कूदा प्रेमी जोड़ा

By

Published : Mar 23, 2019, 6:03 PM IST

अलवर. जिले के नीमराना थाना इलाके में नाबालिग छात्र और छात्रा ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. दोनो प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं. यह घटना जिले के घिलोठ गांव की है जहां के रहने वाले नाबालिग छात्र और छात्रा घर स्कूल के लिए निकले थे. लेकिन दोनों के शव कुएं में मिले.

प्राप्त जानकारी के अुसार अलवर जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घोलोठ गांव में सरकारी स्कूल परिसर स्थित कुए में कूद कर एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया. लोग स्कूल में पहुंच गए. लेकिन स्कूल में बोर्ड की परीक्षा होने के कारण ज्यादा लोगो को स्कूल में प्रवेश नही दिया गया.

CLICK कर देखें VIDEO

दोनो मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस शवो को बाहर निकालने के बाद मृतकों की पहचान कर ली है. मृतक छात्रा की उम्र 15 साल बताई जा रही है जो कि 9वीं कक्षा में पढ़ती थी और वहीं लड़का उम्र करीब 17 साल कक्षा 11वीं का छात्रा था. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए बहरोड़ डीएसपी रामजीलाल और नीमराणा थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को निकाल लिया. मृतकों के शव को शाहजहांपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. थानाधिकारी के मुताबिक कुआं सूखा हुआ था, दोनों ने उसका जाल हटाकर उसमें कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस अन्य पहलूओं की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details