बहरोड़ (अलवर).नीमराणा के गंडाला गांव में नाबालिक की मौत के बाद पुलिस ने शनिवार को माता-पिता पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया. वहीं मृतका के यौन शोषण के बाद हत्या की शिकायत मिलने पर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक से 17 मई तक तत्थयात्मक रिपोर्ट मांगी है.
अलवर में नाबालिग का किया गुपचुप अंतिम संस्कार, पुलिस कर रही मामले की जांच - Minor death in Alwar
अलवर के नीमराणा में नाबालिग की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतका के माता-पिता पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![अलवर में नाबालिग का किया गुपचुप अंतिम संस्कार, पुलिस कर रही मामले की जांच अलवर नाबालिग अंतिम संस्कार, etv bharat news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7230202-thumbnail-3x2-alear-2.jpg)
पढ़ेंः अलवर में कोई बांट रहा खाना, तो कोई पैदल चलने वाले लोगों को दे रहा चप्पल
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि नीमराणा के गंडाला गांव में नाबालिग किशोरी की मौत हो गई थी. जिसकी पर मृतका के जीजा ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी 16 वर्षीय साली की हत्या कर शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले की गंभीरता को समझाते हुए पुलिस तुरंत एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और श्मशान भूमि से मृतका की राख और हड्डियों को जप्त किया. वहीं इस संबंध में मृतका के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है.