राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Minor gangrape in Alwar: तीन सगे चाचा व फूफा ने भतीजी के साथ किया गैंगरेप, घरेलू कामकाज के लिए बुलाया था गांव - Minor gangraped for 4 days

अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने अपने तीन सगे चाचा और फूफा पर बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया (Niece gangraped by uncles in Alwar) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Minor gangrape in Alwar: victim filed rape case against her paternal uncles
Minor gangrape in Alwar: तीन सगे चाचा व फूफा ने भतीजी के साथ किया गैंगरेप, घरेलू कामकाज के लिए बुलाया था गांव

By

Published : Jan 12, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 9:31 PM IST

3 चाचा और फूफा ने नाबालिग से किया गैंगरेप...

अलवर.जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्ते शर्मसार होने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक तीन सगे चाचा और फूफा ने मिलकर अपनी ही भतीजी को हवस का शिकार बनाया. नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि उनके तीन सगे चाचा व उनके फूफा ने उसके मुंह को बंद कर और हाथ पैर बांधकर 4 दिन बंधक बनाकर रखा. चाचा ने पीड़िता को घरेलू कामकाज के लिए गांव बुलाया था.

रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की ने अपनी मां और जीजा के साथ थाने पहुंच अपने 3 सगे चाचा व फूफा के खिलाफ सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. रामगढ़ डीएसपी देशराज गुर्जर को अनुसंधान अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है. नाबालिग ने रिपोर्ट में लिखा है कि 1 महीने पहले उसके चाचा घर के कामकाज के लिए उसे अपने गांव लेकर आए थे. जिसके बाद छोटे चाचा ने अपने बीवी-बच्चों को उसके ससुराल भेज दिया.

पढ़ें:accused tried to rape his daughter: पिता ने किया रिश्ते को शर्मसार, नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास

रात में सगे फूफा और तीनों चाचाओं ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया और चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. मुंह पर कपड़ा और हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाकर रखा और हथियार की नोक पर 4 दिन तक दुष्कर्म किया. जब नाबालिग की मां का फोन आया, तो इन लोगों ने बात नहीं कराई और बहाना बनाते रहे. जिसके बाद नाबालिग की मां अपनी बेटी को लेने के लिए चाचा के गांव आई. जहां बेटी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. पुलिस ने नाबालिग लड़की की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:कोटा में रिश्ता शर्मसार: नाबालिग से सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म, मां ने दर्ज करवाया मामला

थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की ने उनके तीन चाचा और फूफा के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच डीएसपी देशराज गुर्जर को सौंप दी है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details