राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के सरकारी अस्पताल को जल्द मिलेगी AC एंबुलेंस, मंत्री टीकाराम जूली ने की घोषणा - राजस्थान स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन

अलवर के सामान्य चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही AC एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी. यह एंबुलेंस उनके द्वारा विधायक कोटे से दी जाएगी.

अलवर के सरकारी अस्पताल को जल्द मिलेगी AC एंबुलेंस

By

Published : Jun 15, 2019, 9:22 PM IST

अलवर.राजस्थान स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सामान्य चिकित्सालय परिसर विस्तृत आईएमए हॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने सामान्य चिकित्सालय प्रशासन को एक AC एंबुलेंस देने की घोषणा की.

अलवर के सरकारी अस्पताल को जल्द मिलेगी AC एंबुलेंस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री टीकाराम जूली द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, डॉ. मोहन लाल सिंधी, नर्सिंग कर्मचारी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम के दौरान जूली ने सामान्य चिकित्सालय प्रशासन को एक एसी एंबुलेंस की घोषणा की.

मंत्री जूली ने बताया कि नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर सराहनीय कदम है. इसके जरिए युवाओं में रक्तदान करने को लेकर एक अच्छा संदेश जाएगा. लोगों में रक्तदान करने को लेकर जागरूकता होगी. रक्तदान महादान होता है, दुर्घटनाओं में घायल हुए रक्त की जरूरत वाले मरीज को रक्त उपलब्ध हो सकेगा. वहीं उनके द्वारा विधायक कोटे से हॉस्पिटल के लिए एक AC एंबुलेंस की स्वीकृति जारी कर दी गई है, जिसके शीघ्र ही टेंडर करके एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएगी. इसकी हॉस्पिटल को पिछले काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details